19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : जिले में आज से बजेगी शहनाई, बाजार में बढ़ी रौनक

Begusarai News : जिले में लग्न को लेकर शहनाई बजने लगी हैं. लग्न के मौसम में शहरी क्षेत्रों में रौनक काफी बढ़ जाती है.

बेगूसराय. जिले में लग्न को लेकर शहनाई बजने लगी हैं. लग्न के मौसम में शहरी क्षेत्रों में रौनक काफी बढ़ जाती है.विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभिन्न होटलों व विवाह भवन की बुकिंग हो गयी है.लग्न का व्यवसायिक लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. पूरे लग्न के दौरान होटलों व विवाह भवन आकर्षक साज सज्जा के साथ सज-धज कर तैयार रहती है. इस वर्ष विवाह की लग्न तिथि पिछले वर्ष की तुलना में 35 दिन कम है. जिसके कारण बैंड बाजा ने वाले, कमर्शियल विवाह भवनों व होटलों की बुकिंग के लिए आपाधापी मची हुई है. विवाह आयोजन स्थल धर्मशाला, होटल, गार्डन व रिसोर्ट की बुकिंग रेट भी काफी बढ़ गयी है. वहीं बैंड पार्टी, आर्केस्ट्रा वाहन आदि का बुकिंग रेट भी तिथि के हिसाब से तय किया जा रहा है. विवाह में बारात के साथ चलने वाले झाड़ किला तथा वर के लिए घोड़ा रथ का भी मोल भाव बाजार में शुरु हो चुका है. कपड़े तथा सर्राफा बाजारों में भी लग्न को लेकर गर्माहट बन गयी है. बाजारों में वर-वधु के लिए जयमाला ड्रेस भी विभिन्न कीमतों में उपलब्ध है.

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का है काफी महत्व :

हिंदू धर्म में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त होना बेहद जरुरी माना जाता रहा है,ऐसी मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन सफल होता है. विद्वान पंडितों के अनुसार 16 संस्कारों में विवाह एक प्रमुख संस्कार माना गया है.विवाह संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त को बहुत ही खास महत्व है. एक अच्छे वैवाहिक जीवन को सुनिश्चित करने के लिए विवाह के लिए शुभ तिथि और समय का पालन अत्यंत महत्वपूर्ण है. शादी न केवल दो लोगों को एक साथ लाती है बल्कि दो परिवारों के बीच भी संबंध बनाती है. शादी शुभ मुहूर्त में की जाए तो लंबे समय तक दंपत्ति खुशहाल जीवन यापन करते हैं.हलांकि बहुत से लोग लग्न की तिथि से अलग भी तुलनात्मक रुप से कुछ अलग शुभ दिन भी विवाह आयोजन के लिए तलाश लेते हैं.

नवंबर और दिसंबर में शादी का शुभ मुहूर्त :

विद्वान पंडितों व पंचांग के अनुसार नवंबर महीने की 16, 17,18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह का मुहूर्त है. उसके बाद दिसंबर महीने में 02, 03, 04, 05, 09 , 10 , 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह का लग्न है.पिछले साल की अपेक्षा देखा जाए तो इस साल अलग अलग कारणों के चलते विवाह के मुहूर्त 35 दिन कम है.

लग्न को लेकर इस दर पर हो रही है बुकिंग

धर्मशाला – 70 से 90 हजार

होटल- 1.25 से 1.50 लाख

गार्डन/रिसोर्ट-2.5 से 3.0 लाख

बैंड पार्टी- 25 से 30 हजार

आर्केस्ट्रा वाहन-30 से 80 हजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel