14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने राखी व रंगोली बनाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया

प्रखंड क्षेत्र के तक्षशीला इंटरनेशनल स्कूल रानी में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर छात्रों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के तक्षशीला इंटरनेशनल स्कूल रानी में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर छात्रों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान छात्रों में खुशी देखी गयी. आयोजन को लेकर वर्ग 10वी़ं की छात्रा मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी, सुनैना कुमारी,शिवानी कुमारी,पूजा कुमारी, नवम वर्ग की छात्रा चाहत कुमारी,रागनी कुमारी, आठवीं वर्ग की छात्रा पल्लवी कुमारी व वैष्णवी कुमारी के द्वारा राखी की रंगोली बनायी गयी, जो आकर्षक का केंद्र रहा. वही अन्य छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक रंगोली से राखी बनाया. वही छात्राओ ने अपने अपने हाथों से राखी बनाकर छात्रों के हाथों पर राखी बांधकर पर्व रक्षाबंधन का पर्व मनाया. वहीं रक्षाबंधन के उपरांत छात्रों ने अपनी बहन को रक्षा करने का आश्वासन दिया. विद्यालय के निदेशक अमित विक्रम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आज रक्षाबंधन के पुर्व छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों को रखी बांधकर भाई बहन का पर्व मनाया उसी प्रकार हमेशा एक दुसरे को सहयोग करते रहो, और पढ़ाई में भी एक दूसरे का सहयोग कर शिक्षा में भी विद्यालय का नाम रौशन करें. जिससे आगे की पीढ़ी को अपलोड से कुछ सिख मिले. मौके पर प्रिंसिपल एके दुबे, शिक्षक सिद्धांत कुमार, गोपाल कुमार, विक्रम कुमार, रश्मी कुमारी, ज्योति कुमारी, बबिता कुमारी, सपना कुमारी, सचिन कुमार, धीरज कुमार, मो मुराद, पूजा कुमारी व पुष्पम कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel