बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह ने इंडस्ट्रियल एरिया बनाया था. उस इंडस्ट्रियल एरिया का क्षत-विक्षत, नाश करने वाला कम्युनिस्ट और आरजेडी ही रहा. कम्युनिस्ट, आरजेडी और कांग्रेस ने बेगूसराय के फर्टिलाइजर से लेकर के रिफाइनरी तक को बंद कराने का काम किया. लेकिन पुनर्जीवन नरेंद्र मोदी ने दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुंगेर में गंगा नदी पर बना रेल-सड़क-पुल और शाम्हो बनने वाला सिक्सलेन पुल भाजपा सरकार की देन है. लालू प्रसाद यादव 10 साल कांग्रेस के साथ रहे, लेकिन मुंगेर पुल अधूरा पड़ा रहा. जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के समय उसका शिलान्यास हुआ. जिनको कुछ करना नहीं है, वही लोग ऐसे प्रश्न उठाते हैं. उन्होंने कहा कि शाम्हो पुल का भी निर्माण होगा. शाम्हो पुल भले ही 6 महीने देरी से बने, लेकिन चमचमाता हुआ पुल बनेगा. मुंगेर और शाम्हो दोनों पुल की सारी समस्याएं टेक्निकल हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. मोदी सरकार में विकास के कार्यों को गति मिली है, मुंगेर और बेगूसराय के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि शाम्हो पुल बन जाने से दोनों जिलों के लोगों को यातायात में सुविधा होगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, जो लोग बेवजह इन पुलों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह लोग विकास के विरोधी हैं और सिर्फ राजनीति करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एकमात्र लक्ष्य विकास है और हम इसे पूरा करके दिखायेंगे. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने का साधन पुल ही होता है, चाहे वह रेल पुल हो या गंगा पुल. यह काम एनडीए की सरकार ने ही किया है. एनडीए की नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार में बिहार का सबसे आधुनिक सिक्सलेन पुल सिमरिया में बना. 22 अगस्त को नरेंद्र मोदी उसका लोकार्पण करेंगे. टेक्निकली गयाजी से होगा, लेकिन फिजिकली होगा सिमरिया से. केवल यही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री रेलवे पुल को भी देखेंगे. 1957 में वो पुल बना था, जो जर्जर हो गया. उसको भी बनाने का काम भारत सरकार कर रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है. यह सिक्स-लेन का पुल और बेगूसराय में हजार एकड़ का एक इंडस्ट्रियल पार्क की मंजूरी नीतीश कुमार ने की है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेट्रो केमिकल्स भी होगा तो उसके पहले यह इंडस्ट्रियल पार्क सज-धज कर तैयार रहेगा. गिरिराज सिंह ने कहा है कि लॉजिस्टिक में सिमरिया घाट में मल्टी-मॉडल जल परिवहन के लिए टर्मिनल भी बनने की प्रक्रिया स्वीकृति में लगा हुआ है. इस तरह से बेगूसराय के विकास में हर वह कड़ी जोड़ेंगे. मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

