बेगूसराय. भाकपा माले के राज्यव्यापी अह्वान के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह जोश खरोश के साथ मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से मार्च निकाल बड़ी पोखर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया गया. मार्च में शामिल कार्यकर्ता संविधान विरोधी बक्फ संशोधन कानून को रद्द करने, संविधान पर हमला बंद करने, मुस्लिमों की धार्मिक आजादी पर हमला बंद करने की मांग किया. मौके पर माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, किसान महासभा के जिला सचिव बैजू सिंह, खेग्रामस के जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर, इंसाफ मंच के जिला संयोजक एहतेशाम अहमद, कैलाश महतो, राजाराम आर्य, गजेंद्र पंडित, अर्जून सदा, बीनो दास, बिपिंदर पासवान, प्रभु पासवान, सूचित सिंह, गौरी पासवान, सैफ नवाब, आइसा नेता सोनू फर्नाज, संजय ठाकुर, नरेश दास, इ-रिक्शा संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत राज, मुकेश कुमार, दिलीप साह, रामानुज सिंह, रणवीर यादव, मोहम्मद निजाम, सुशीला देवी, नसीमा खातून, रुबी खातून आदि शामिल थे. इधर महानगर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बाघा स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो की अध्यक्षता में बाबा साहब डाॅ भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अधिवक्ता पवन गांधी कर रहे थे. समारोह को संबोधित करते हुए महानगर जिलाध्यक्ष शिवजी महतो ने कहा कि डॉ आंबेडकर भारत के सबसे शिक्षित और विद्वान लोगों में गिने जाते हैं. महिला प्रकोष्ठ महानगर जिलाध्यक्ष रीना जायसवाल, झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमन पासवान, महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

