15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बछवाड़ा से दियारा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क हुई जर्जर

प्रखंड मुख्यालय से दियारे पांच पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क बाढ़ के उपरांत बद से बद्तर बनी हुई है,

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय से दियारे पांच पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क बाढ़ के उपरांत बद से बद्तर बनी हुई है, जिस कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों को गिरकर घायल होना पड़ता है. बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय से दियारे पांच पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2014-15 में 1172.36 लाख रुपए की लागत से 11.810 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया गया था. सड़क रख रखाव की अवधि 3 मार्च 2015 से 2 मार्च 2020 तक निर्धारित की गई थी. यह सड़क बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय से दादुपुर पंचायत,विशनपुर,चमथा गोपालपुर तक जाती है. सड़क निर्माण के दौरान लोगों को लगा कि अब प्रखंड मुख्यालय जाना आसान हो जाएगा, लेकिन संवेदक की लापरवाही व प्रति वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेल रही दियारे में कार्य अवधि के वाद वर्ष 2020 में उद्धघाटन किया गया. स्थानीय विपिन कुमार,कैलाश यादव,विकास यादव,रामदेव यादव,श्रवण यादव,संजय राय,अशोक कुमार,विनय कुमार,दीपक कुमार,पंकज कुमार यादव,संतोष कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण के साथ ही सड़क जर्जर होना शुरू हो गया था. स्थानीय लोगों ने जब सड़क निर्माण को लेकर संवेदक पर दबाव बनाया शुरु किया तो संवेदक सड़क कार्य स्थगित करने की धमकी देता था. जिस कारण ग्रामीणों का कहना होता था कि एक बार जैसे बन रहा है सड़क निर्माण होने दो जब सड़क का आधार बन जाएगा तो अच्छे-से सड़क बना लेना. आज विरोध करोगे तो कीचड़ से होकर प्रखंड मुख्यालय जाना होगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री एक बार भी बाढ़ पीड़ितों से मिलने नहीं उचित नहीं समझे. साथ ही स्थानीय विधायक भी कैंप में ही लोगों से मिलकर खानापूर्ति कर वापस लौट गये.उन्होने बताया कि सड़क इस कदर जर्जर हो गया है कि प्रतिदिन इस सड़क से गुजरने वाले लोग गिरकर घायल हो जाते हैं. लेकिन इस समस्या को देखने वाला कोई नहीं है. विशनपुर पंचायत के मुखिया उदय कुमार राय,चमथा एक पंचायत के मुखिया संजय दास,दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव,पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश यादव,जिला परिषद सदस्य वीणा देवी,पूर्व प्रमुख राधा देवी ने कहा कि बरसों बरस से लोग जर्जर सड़क को बेहतर बनने की राह देख रहे हैं. परंतु सड़क की हालात पर सांसद व विधायक ध्यान देना उचित नही समझते हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दियारे पांच पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर तीन फुट ऊंची सड़क निर्माण कराया जाय. जिससे विकट परिस्थिति में भी लोग एक जगह से दूसरे जगह आसानी से पहुंच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel