18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी नप के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद को दिलायी गयी शपथ

बखरी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सुबोध कुमार को शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

बखरी. बखरी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सुबोध कुमार को शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अनुमंडल सभागार में किया गया. जहां एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी ने एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के मौजूदगी में उन्हें शपथ दिलायी. इस अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में बीडीओ महेशचंद्र,सीओ राकेश कुमार चौधरी,जेई रवि कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सुबोध कुमार ने जनहित में ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और जनता की अपेक्षाओं पर खड़े उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.इधर पार्षद के समर्थकों में इस अवसर पर काफी उत्साह देखने को मिला. शपथ ग्रहण के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और माला पहनाकर स्वागत किया. वार्ड के विकास को लेकर स्थानीय लोगों में भी उम्मीदें जगी हैं.लोगों का कहना है कि सुबोध एक जनप्रिय और जमीन से जुड़े हुए हैं,जो वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में बखरी नगर परिषद के वार्ड-5 में उपचुनाव कराये गये थे. जिसमें सुबोध कुमार ने बड़ी जीत दर्ज की थी. शपथ ग्रहण के साथ ही अब वे औपचारिक रूप से वार्ड-पांच के पार्षद का कार्यभार संभालेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel