बेगूसराय. एक तरफ जहां राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का लगातार कार्य कर रही है वहीं जिले के शाम्हो प्रखंड अंर्तगत अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जिससे बच्चों के अभिभावकों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस में वर्ग एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई होती है. लगभग सवा सौ बच्चे इस विद्यालय में नामांकित हैं लेकिन शिक्षक मात्र दो हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पायेगी. बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में आठ शिक्षक हुआ करते थे. कुछ दिन पहले चार शिक्षक ही इस विद्यालय में बच गये. उन चार में से दो शिक्षकों को डिप्टेशन पर बीएलओ के रूप में कार्य कराया जा रहा है. अब मात्र दो शिक्षक ही वर्ग एक से लेकर आठ की पढ़ाई करते हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद अमर कुमार ने शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी से मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस की सुधि लेते हुए वर्ग के अनुसार शिक्षकों को पदस्थापित करने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

