13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश विसर्जन शोभायात्रा

शनिवार की देर शाम गाजेबाजे के साथ भव्य कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी.

खोदावंदपुर. शनिवार की देर शाम गाजेबाजे के साथ भव्य कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 स्थित बाबा डिहवार स्थान सुबी टोल से पूरे मुहल्ले का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट में कलश का विसर्जन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी शंभू यादव भगत ने बताया कि 05 सितंबर की शाम कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट में महंत बिनो दास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया था. उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया और शुक्रवार की देर शाम सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि मत से अष्टयाम् महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो अगले 24 घंटे के बाद कलश विसर्जन के साथ समापन किया गया. इस अष्टयाम् यज्ञ में 51 कलश-धारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पूजारी ने बताया कि छह सितंबर की दोपहर से ही भगवान राम दरबार की भव्य झांकी निकाली गयी, जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया. बताते चलें कि सन 1980 ईस्वी में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सुबी टोल निवासी राम चलितर यादव व प्रयाग यादव के द्वारा पीपल वृक्ष की रोपाई कर बाबा डिहवार की स्थापना की गयी थी. और वर्ष 2013 में नवनिर्मित मंदिर में बाबा डिहवार की मूर्ति की स्थापना की गयी थी. तथा उसी समय से लगातार शंभू भगत के द्वारा मंदिर में पूजा पाठ किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद यादव, अरविंद यादव, प्रभात कुमार, ज्योतिष कुमार, अमरजीत यादव, राजेश यादव, अरुण कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel