23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने एक हजार बाढ़पीड़ित परिवारों के बीच बांटी राहत सामग्री

विगत 10 दिनों से प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में आई बाढ़ से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. जिस परेशानी को देखते हुये बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर अब हाथ आगे बढ़ने लग लगे हैं.

बलिया. विगत 10 दिनों से प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में आई बाढ़ से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. जिस परेशानी को देखते हुये बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर अब हाथ आगे बढ़ने लग लगे हैं. सरकारी स्तर के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत का वितरण किया जा रहा है. जिस क्रम में गुरुवार को नगर परिषद बलिया के सौजन्य से मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनीधि अरविन्द कुमार यादव के द्वारा राहत सामाग्री का वितरण किया गया. यह वितरण सनहा गोरगामा बांध के तुलसी टोल, शादीपुर एवं चेचियाही ढाला पर किया गया. इस संबंध में उपमुख्य पार्षद प्रतिनीधि अरविंद कुमार यादव ने बताया कि नगर परिषद के मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद स्वीटी देवी सहित वार्ड पार्षदों के सहयोग से बाढ़ पीड़ित 1000 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है. जिसमें चूरा, चीनी, मिक्चर, मुढी़ आदि शामिल थे. उन्होंने बताया कि यह वितरण आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से बलिया के चार पंचायत के हजारों की आवादी जूझ रही है. इस आपदा की घड़ी में सभी को आगे बढ़कर पीड़ितों को मदद करनी चाहिये. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, संजय यादव, मो अरमान, वार्ड पार्षद करण कुमार, देव कुमार, सनोज सरोज, विश्वजीत कुमार, जदयू जिला महासचिव मृत्यंजय कुमार, जय जय राम कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel