बेगूसराय. होली को लेकर एक तरफ जहां बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन शांति व्यवस्था के साथ होली का पर्व मनाने को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर निर्देश दे रहा है. पुलिस ने साफ शब्दों में लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली को उत्साह के साथ अवश्य मनाएं, हुड़दंग न मचाएं, ताकि लोगों की होली पर असर पड़े. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर डंडारी में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद की उपस्थिति में हुई बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए बैठक में अधिकारियों ने कहा कि होली एवं रमजान का पर्व चल रहा है. दोनों ही पर्व खुशियों के प्रतीक का पर्व है. ऐसे में समाज के लोगों व जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि दोनों ही पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं. किसी भी सूरत में होली के दौरान किसी को भी जबरदस्ती रंग या गुलाल नहीं लगाएं. प्रशासनिक अधिकारियों ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि अगर असामाजिक तत्वों द्वारा कहीं भी सद्भाव बिगड़ने की कोशिश की जाती है, तो प्रशासन को इसकी तुरंत सूचना दें, उसके खिलाफ अविलंब एवं सख्त कार्रवाई की जायेगी. होली को देखते हुए शराब को लेकर जगह-जगह सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. शराब बेचने व शराब पीने वाले, डीजे बजाने वाले, फुहड़ एवं अश्लील गीत बजाने वाले, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले किसी भी सूरत में नहीं बक्शे जायेंगे. ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उन्हें प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अमल में लाने का भरोसा दिया. बैठक में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के बीच होली व रमजान पर्व मनाने पर बल दिया.
पुलिस चलायेगी अभियान :
अश्लील भोजपुरी गीतों के धड़ल्ले से हो रहे प्रसारण का मानव समाज पर हो रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए इसे रोकने के लिए पुलिस अभियान चलायेगी. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि सार्वजनिक स्थलों, समारोहों, बसों, ट्रकों, आटो रिक्शा आदि में अश्लील एवं दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गानों का प्रसारण बिना रोक किया जाता है जिससे खासकर महिलाओं की गरिमा और बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई करेगी. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मंसुरचक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता ने की. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि मंसूरचक थाना क्षेत्र के लोग काफी ही शांतिप्रिय विचार धारा से लैस हैं. यहां के लोग हर पर्व में आपसी भाईचारे का रिश्ता कायम कर शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश देते रहे हैं. ठीक उसी तरह इस होली पर्व में भी एकता अखंडता का मिसाल पेश करने की आशा रखते हैं. डीएसपी डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि होली पर्व या किसी भी अन्य पर्व के अवसर पर किसी भी तरह का असामाजिक तत्वों, उचक्कों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया, तो पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करने को संकल्पित है. बैठक को प्रखंड प्रमुख जलस देवी, बीडीओ सुभाष कुमार, सीओ सुजीत कुमार, राजद नेता धर्मेंद्र रजक, उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, भाकपा के शीर्ष नेता सत्यनारायण महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कमल किशोर चौधरी गंगा, विंदेश्वरी महतो सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श थाना परिसर में शांतिपूर्ण होली व रमजान के लिए बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ प्रियतम सम्राट एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार संयुक्त रूप से की. बैठक में चर्चा के दौरान पवित्र माह रमजान के बीच महत्वपूर्ण त्योहार होली को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ पवित्र माह रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में आपसी सदभाव के साथ होली मनाने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

