26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय स्टेशन के विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, बढ़ेंगी सुविधाएं

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की सुगबुगाहट अब तेज हो गयी है.

बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की सुगबुगाहट अब तेज हो गयी है. स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोनपुर मंडल ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुल अनुमानित लागत 4 करोड़ 64 लाख 3 हजार 740 रुपये तय की गई है, जिसके तहत यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कार्य किए जाएंगे. सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने कहा है कि इन कार्यों का उद्देश्य बेगूसराय स्टेशन को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करना है. इससे यात्रियों को न सिर्फ बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी होगा. सोनपुर मंडल ने सभी कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे. रेलवे प्रशासन का दावा है कि निर्धारित समय सीमा में सभी योजनाएं पूर्ण कर ली जायेगी.

अभी तक एक ही प्रवेश द्वार से होती है आवाजाही

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर फिलहाल एक ही मुख्य प्रवेश द्वार है, जिससे आगमन और प्रस्थान दोनों की सुविधा बहाल है. खासकर त्योहारी सीजन और विशेष ट्रेनों के दौरान यहां भारी भीड़ रहती है. इस स्थिति में यात्रियों को लंबा इंतजार करना और धक्का-मुक्की जैसी परेशानी झेलनी पड़ती थी. अब नया द्वार बन जाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

प्रस्तावित कार्यों में मुख्य रूप से ये हैं शामिल

फुट ओवरब्रिज का निर्माण : इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पार करने में सुविधा होगी. भीड़भाड़ के समय सुरक्षा और आवागमन बेहतर होगा.

दूसरा प्रवेश द्वार : वर्तमान में स्टेशन पर केवल एक ही प्रवेश और निकासी द्वार है, जिससे भीड़ के वक्त यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नए प्रवेश द्वार से स्टेशन का लोड बंटेगा और भीड़ प्रबंधन सुचारु होगा.शेड का विस्तारीकरण : यात्रियों को छांव और बारिश से बचाव के लिए सेड का विस्तार किया जाएगा. इससे प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel