तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी दो पंचायत में शनिवार की अहले सुबह एक किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी दो पंचायत वार्ड 12 की बतायी जा रही है. वहीं मृतक की पहचान निरंजन पासवान की लगभग 15 वर्षीय छोटी कुमारी के रूप में की गयी. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में बरौनी दो पंचायत मुखिया प्रतिनधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि मृतका अपनी तीन बहन और एक भाई के साथ चौकी पर सोई थी. चूंकि बरौनी दो पंचायत चिमनी के पास का पासवान टोला गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न है. और पानी में किसी विषैला जीव ने बच्ची को डस लिया. घटना की जानकारी के बाद लोग डेंगू नाव का इंतजार करने लगे ताकि किसी तरह ओझा टोल बांध के पास पहुंचकर अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा ले जा सके. लेकिन लगभ दो घंटा बाद नाव की व्यवस्था होने के बाद पीड़ित परिजन बच्ची को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां बच्ची की स्थिति नाजुक देखकर उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. और वहां चिकित्सक ने छोटी को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक अगर एक घंटा पहले मृतका को अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों एवं मुखिया प्रतिनिधि ने देवराज सिंह ने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है. किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. आपात स्थिति में पदाधिकारी जनता का हाल चाल जानना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. लोगों ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

