बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सुनील कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर दिया है. घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सदर डीएसपी- 1 सुबोध कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. इस संबंध में उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सुनील कुमार का शव मिला था. इसके बाद परिजन के आवेदन पर कांड का अनुसंधान किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर घटना में सम्मिलित अभियुक्त प्रियांशु कुमारी एवं जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर सुनील कुमार की हत्या करने की घटना में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके निशानदेही पर मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक गमछा को बरामद किया गया है. साथ ही दो अन्य मोबाइल, दो वोटर कार्ड, एक आधार कार्ड एवं एक श्रम कार्ड भी बरामद किया गया है. बरामद सभी सामान को विधिवत जप्त किया गया है. घटना में शामिल प्रियांशु कुमारी के पति जितेंद्र कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. ज्ञात हो कि सुनील कुमार गांव में ही बर्तन व ज्वेलरी का दुकान खोले हुए था. घटना के दिन दुकान खुला छोड़कर चला गया था. देर शारम तक जब नहीं लौटा ताे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. दूसरे दिन सुनील कर शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था. शव को देखने से स्पष्ट हो रहा था कि उसकी हत्या गला दबाकर कर दी गयी है. घटना के बाद पुलिस की टीम त्वरित उदभेदन में जुट गयी और काफी कम समय में इस घटना का खुलासा करने में सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है