16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो बखरी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी किये गये सम्मानित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखरी नगर इकाई द्वारा 77 वें स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर खेलो बखरी सीजन– 4 प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

बखरी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखरी नगर इकाई द्वारा 77 वें स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर खेलो बखरी सीजन– 4 प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले दर्जनों छात्रों को सम्मानित किया गया.वही सम्मान पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे. स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, प्रो रवींद्र राकेश, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी,पूर्व नगरअध्यक्ष राजेश अग्रवाल, डॉ मनीष, जिला संयोजक अनुभव आनंद, खंड कार्यवाह गोपेश झा,नगर मंत्री रविन्द्र कुमार ने की है. राष्ट्र पुनर्निर्माण में विद्यार्थी परिषद की भूमिका पर चर्चा करते हुए जिला संघ संचालक ने कहा कि आजादी के बाद से युवाओं को संगठित कर देश के लिए समर्पित छात्र संगठन के रूप में विद्यार्थी परिषद ने सराहनीय कार्य किया है. युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण होगा तभी शिक्षा का उद्देश्य पूर्ण होगा।भारत के उत्थान के लिए पराक्रम पुरुषार्थ एवं संकल्प की जरुरत है.प्रो राकेश ने कहा कि शिक्षा का भारतीय करण अर्थात भारत को भारत की शिक्षा जो भारत के प्रति सम्मान बढ़ाएं, भारतीय ज्ञान से अवगत कराये तथा दुनियाभर के आधुनिकतम ज्ञान- विज्ञान को अवगत करते हुए लोक सुलभ बनाकर देश की प्रगति हेतु उपयोग लाने का सामर्थ प्रदान करें.शिक्षा के इस प्रक्रिया में छात्र निरंतर भाग लें,महत्वपूर्ण भूमिका निभायें और सरकार छात्रों को सहभागी करें. ऐसे कई प्रयास एवं अवसर तैयार करते हुए परिषद ने शिक्षा परिवर्तन हेतु छात्र आंदोलन को नयी दिशा प्रदान की. डॉ मनीष कुमार ने सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जीवन का पहला पड़ाव है.खेल के क्षेत्र में यहां के युवा को आगे बढ़ाने में वह भरपूर मदद करेंगे. देर संध्या तक चले खेलो बखरी के प्रतिभा सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में छात्रों की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर पूर्व नगर मंत्री राजेश राज,संतोष गुड्डू,विनोद शर्मा,खेलो भारत के जिला संयोजक दिलखुश कुमार,कार्यक्रम नियंत्रक सौरभ कुमार,नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, रामू कुमार, सुशांत पोद्दार, विकास सिंह,केशव सिन्हा, अंशु, विकास, रोहित केसरी, मणिरत्नम, नीरज, कुंदन केशरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel