बरौनी. पीएम श्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गढ़हरा में एक दिवसीय करियर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी जैसे प्रतिष्ठित पेशे के विषय में विस्तृत जानकारी देना था. इस अवसर पर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से सीएस कुन्दन कुमार, सीएस सौरभ कृष्णा तथा गोबिन्द कुमार बतौर अतिथि विद्यालय में उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका, उत्तरदायित्व और महत्व के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने कॉरपोरेट गवर्नेंस, कानूनी सलाह, नियमों के अनुपालन, एवं कॉर्पोरेट दुनिया में सीएस की महत्त्वपूर्ण भूमिका को सरल भाषा में समझाया. उन्होंने यह भी बताया कि सीएस बनने के लिए किन योग्यताओं, परीक्षाओं और कौशल की आवश्यकता होती है तथा यह करियर विद्यार्थियों को एक सम्मानजनक और स्थिर भविष्य कैसे प्रदान कर सकता है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वक्ताओं से सवाल पूछकर अपने करियर को लेकर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा भारती ने कुशलतापूर्वक किया. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि उनके भविष्य निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ. विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी और छात्रोन्मुखी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

