21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरहा गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हड़कंप, प्रशासन ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित

कुरहा गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हड़कंप, प्रशासन ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित

बेगूसराय: साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के कुरहा गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा है. संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया और रविवार की शाम कुरहा बाजार को पूर्णतः सील कर दिया है. कंटेनमेंट जोन में मेडिकल सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी तरह की दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि कुरहा गांव में पहले एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रविवार को फिर वार्ड नौ में तीन नये मामले पाये जाने के बाद कुरहा बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सील कर लोगों के आने-जाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति अथवा दुकानदार कंटेनमेंट जोन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पकड़ा जायेगा, तो वैसी स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बीडीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन सहित आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने की तैयारी की जा रही है. सभी पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सक की देखरेख में होम कोरेंटिन में रखा गया है. बीडीओ के अनुसार कोरेंटिन अवधि में अगर 24 दिनों तक कोई नया पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया, तो उसके बाद कंटेनमेंट जोन से बाजार को मुक्त कर दिया जा सकता है. अगर इस बीच कोई नया मरीज सामने आया तो फिर 24 दिनों तक कंटेनटमेंट जोन लागू रहेगा.

स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि कुरहा के बाद सनहा उत्तर पंचायत के बखड्डा गांव के वार्ड पांच में भी दो पॉजिटिव मामला पाये गये हैं. इधर कुरहा बाजार को सील किये जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि पहले पंचवीर और बाद में कुरहा बाजार को सील कर दिये जाने से कुरहा सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को दैनिक जरूरत का सामान खरीदना मुश्किल हो गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें