डंडारी. प्रखंड में नव पदस्थापित बीडीओ राजेश कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद काफी सक्रिय हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बांक पंचायत में बीडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वार्ड नंबर 14 एवं 15 पहुंचकर दलित एवं महादलित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं से रुबरु हुए और उसके निदान का भरोसा दिलाया. ताकि विशेष कैंप आयोजित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके.
अनुसूचित जाति के परिवार से समस्याओं के बारे में बीडीओ ने ली जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर बिहार महादलित मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत प्रखंड क्षेत्र में बांक पंचायत से होगी. जहां 19 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि विशेष शिविर में सरकार के 22 तरह की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. विशेष शिविर में एससी /एसटी टोला के लाभुकों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, स्कूलों में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, बिजली कनेक्शन, मनरेगा सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा. यह कैंप सभी पंचायतों के महादलित मोहल्ले में लगाए जायेंगे. मौके पर पंचायत के मुखिया अमरजीत सहनी, अशोक आनंद, बीपीआरओ कुमार सौरभ सहित कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है