बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने गुरुवार को बरौनी मुंगेर रेल सेक्शन का व्यापक एवं सकारात्मक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सबदलपुर स्टेशन, दिनकर ग्राम सिमरिया एवं गढ़हरा यार्ड का दौरा किया. इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल), स्टेशन मास्टर पैनल रूम, यात्री सुविधाएं एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. निरीक्षण के उपरांत श्रीसरन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और स्टेशन परिसर का स्वच्छ वातावरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मंडल के सभी स्टेशन आधुनिक, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल हों, इसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुधार एवं उन्नयन के लिए दिशा-निर्देश दिए और संतोषजनक कार्य के लिए स्टेशन स्टाफ की सराहना भी की. पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल यात्रियों को बेहतर सेवा, सुरक्षित यात्रा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. डीआरएम अपने स्पेशल सैलून से बरौनी जंक्शन पहुंचे. स्टेशन पर सुविधा व्यवस्था का जायजा लिया फिर आगे निरीक्षण को निकले. इस दौरान बरौनी स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव के नेतृत्व में पुलिस बल अमीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुस्तैद थे. डीआरएम के जाने के बाद स्थानीय पदाधिकारियों ने राहत कार्य सांस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

