10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के द्वारा बुधवार की रात वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित एक लाइन होटल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से लगभग 19 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा बुधवार की रात वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित एक लाइन होटल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से लगभग 19 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक सत्यव्रत सिंह के नेतृत्व में एन एच 31 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिस दौरान एक युवक स्प्लेंडर बाइक से बोरी में भरकर अमेरिकन प्राइड गोल्ड प्राइड व्हिस्की 180 एम एल के 30 पीस एवं ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 180 एम एल के 74 पीस कुल 18.72 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया. साथ ही मौके से शराब तस्कर को भी बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड 6 निवासी स्व रामेश्वर यादव के पुत्र गजेंद्र कुमार उर्फ सिधेंद्र कुमार के रूप में कराई गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज को मद्य निषेध की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel