बेगूसराय. जिले में भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र सुख समृद्धि की कामना की तथा भाई ने भी आजीवन सुरक्षा करने का वचन दिया. रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर गांव से लेकर शहर तक काफी उत्साह देखी गयी. खासकर बच्चों में राखी बांधने बंधाने को लेकर दिन भर उत्साह बना रहा है. प्राय: हर घरों में लोग अपेक्षाकृत अहले सुबह ही उठकर स्नानादि शुरु कर दिया था, किसी घर में भाई पहुंच रहे थे राखी बंधवाने के लिए बहन के पास तो कहीं बहने जा रही थी भाई के पास राखी बांधने. यह आवागमन का सिलसिला दिन भर चलता रहा है. सड़कों पर बाइक, ऑटो रिक्शा व इस रिक्शा का भी काफी चहल-पहल बनी रही. रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है. इस दिन बहनों ने अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बंधन बांधी. रक्षाबंधन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है. राखी कच्चे सूत-जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चांदी जैसी महंगी वस्तु तक की हो सकती है. सामान्यतः बहनें ही भाइयों को राखी बांधती हैं, परन्तु ब्राह्मणों, गुरुओं द्वारा भी राखी बांधी गयी.रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार भी दिया.रक्षाबंधन में सड़कों पर वाहनों का इतना अधिक दवाब था कि शहर का उत्तरी क्षेत्र रजौरा, हरदिया, पनहांस चौक, बाघा, बाघी आदि जगहों पर दिन भर जाम का नजारा बनता रहा. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार पूरे क्षेत्र में भाई -बहन का पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहना ने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर एक-दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लिया. छात्रा लक्ष्मी कुमारी, मुकुल कुमारी, महिला नेत्री रश्मि कुमारी अन्य ने भी रक्षा सूत्र बंधन के संबंध में कहा कि बहना ने भाई की दीर्घायु रहने के साथ उनके हर सुख दुख में साथ निभाने का संकल्प लेती हैं, तो भाई ने भी बहन की सदैव रक्षा करने का संकल्प को दुहराते हैं. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर, कोरैय,मालीपुर दुनहीँ, कोरियामा, कुम्हारसों, सोनमा, मौजी हरिसिंह समेत प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर खासकर सड़कों पर काफी अत्यधिक भीड़ देखने को मिला. सभी बहन अपने-अपने भाई के ललाट पर टीका लगाकर आरती दिखाते हुए उनके कलाई पर राखी बांधकर ईश्वर से उनकी लंबी आयु की कामना की. इधर रक्षाबंधन को लेकर गढ़पुरा बाजार से थाना चौक तक रुक रुककर दिनभर सड़क जाम लगता रहा. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार बहनों ने अपने भाई के कलाई पर राखी बांध कर भाइयों की लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की. भाईयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा के संकल्प का वचन दिया. रक्षाबंधन पर्व को लेकर क्षेत्र में सुबह से ही लोगों की चहलकदमी रही. खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला. प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित बनवारीपुर, संजात, सूर्यपुरा, हरिचक बाजारों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. प्रखंड के सभी प्रमुख सड़कें सुबह से शाम तक गुलजार रहा. साथ ही मिठाई की सभी दुकानें भी सजी रही. उक्त दुकानों पर ग्राहकों का अच्छा खासा भीड़ लगा रहा. भाई बहन के अटूट पर्व राखी के बांधने के लेकर अहले सुबह से ही बहनें राखी और मिठाई के लिए दुकानों की ओर आने लगी. बखरी (नगर) प्रतिनिधि के अनुसार बखरी प्रखंड में रक्षाबंधन व बिहार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, घाघड़ा के बच्चों ने शिक्षक संजय कुमार व बसंत कुमार के नेतृत्व में पेड़ों के प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त करने के लिए स्वःनिर्मित ईको-फ्रेंडली राखी वृक्षों को बांधा और पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया. छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते रहे पर्यावरणीय कार्यकर्ता व शिक्षक वसंत कुमार ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन मिलता है. धरती पर जब तक हरियाली है तभी तक जीवन है. पर्यावरण हैं तो हम हैं, तभी हमारे तीज-त्यौहार हैं. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया. बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की. भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी जीवनभर रक्षा का संकल्प लिया. यह पावन त्योहार भाई – बहन के अटूट रिश्ते और स्नेह का प्रतीक बना. इस अवसर पर परिवार में प्यार और उत्साह का माहौल देखा गया. धार्मिक मान्यता है कि भाई की कलाई में बांधा जाने वाला रक्षासूत्र सिर्फ एक धागा ही नहीं है बल्कि भाई और बहन के बीच अटूट पवित्र प्रेम बंधन और सुरक्षा की शक्ति का प्रतीक है. खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार सावन पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने भाई बहन के अटूट प्रेम के रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पारम्परिक तरीके से उल्लासपूर्वक मनाया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाया और कलाई में राखी बांधी. भाइयों ने अपनी बहन को मुसीबत से रक्षा करने का वचन दिया. रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र में दिनभर उत्साह का माहौल रहा. खोदावंदपुर बाजार, मेघौल हाईस्कूल चौक, तारा चौक, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, चलकी चौक समेत अन्य ग्रामीणों इलाके में राखी और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

