बेगूसराय. शहर के केडीएम होटल चलकर से गायत्री मंदिर परिसर में 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत शक्ति कलश यात्रा का पावन समापन हुआ. इस अवसर पर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर राष्ट्र, समाज एवं जनकल्याण की कामना की गई. गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ-साथ शहर के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उस यात्रा में शामिल हुए. धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो के नारों के साथ संपूर्ण यात्र गुंजायमान रहा. यात्रा में शामिल भाजपा नेता नवीन कुमार ने कहा इस आध्यात्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर आत्मिक शांति एवं ऊर्जा की अनुभूति हुई. धर्म वह अनुशासित जीवन क्रम है जिसमें लौकिक उन्नति तथा आध्यात्मिक परम गति दोनों की प्राप्ति होती है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को सही दिशा में ले जाकर अपने उच्च आदर्शों को पालन करना सिखाती है. मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा, संस्कार और नैतिक मूल्यों के जागरण का अभियान है. वहीं गायत्री पीठ के सदस्य ने कहा कि इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गायत्री परिवारों के साथ स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हमारी सांस्कृतिक परंपराएं आज भी समाज को जोड़ने और जागरूक करने का कार्य कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

