खोदावंदपुर. हसनपुर चीनी मिल के सौजन्य से मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना अंतर्गत शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में गन्ना उत्पादक किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हसनपुर चीनी मिल के उप महाप्रबंधक सुग्रीव पाठक, वरीय प्रबंधक तुलसी कुमार मंडल, प्रबंध अमित कुमार, वैज्ञानिक डॉ एन पाटिल, ईख निरीक्षक अनोज कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर हसनपुर चीनी मिल के उप महाप्रबंधक सुग्रीव पाठक ने गन्ना फसल को नकदी फसल बतायी. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से गन्ना की खेती करने की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही किसानों को यांत्रिकीकरण, बीज प्रभेदों, सिंचाई आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.
खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में गन्ना उत्पादक किसानों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
उन्होंने कहा कि मिल किसानों को खाद व बीज भी लोन पर देती है और गन्ना उपज के बाद उससे लेती है. इसलिए गरीब किसान भी गन्ना फसल कर सकते हैं. गन्ना फसल की अच्छे उपज के लिए किसानों को कई टिप्स भी दिये. वहीं हसनपुर चीनी मिल के वरीय प्रबंधक तुलसी कुमार मंडल ने गन्ना रोप विधि के नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी. साथ ही गन्ना फसल में कीट प्रबंधन के विधियों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया. इस अवसर पर चीनी मिल के प्रबंधक अमित कुमार ने गन्ना कटने पर इसकी खूंटी प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला और उसके बाद खूंटी की समुचित सिंचाई व्यवस्था के तरीकों के बारे में भी बताया. वहीं ईंख निरीक्षक अनोज कुमार महतो ने गन्ना की खेती से होने वाले फायदे की जानकारी दी. साथ ही गन्ना की खेती से किसानों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. मौके पर केविके वैज्ञानिक डॉ नगन गौंड पाटिल ने ईंख की उन्नत खेती के लिए समुचित भूमि प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुकुंद कुमार, शिवकुमार, उमेश महतो, राम बाबू महतो, बासुकी प्रसाद सिंह, बाबू प्रसाद महतो, सीताराम महतो, बैद्यनाथ साहू, अशोक मिश्र, बैद्यनाथ महतो, अभिजीत कुमार, अनिल कुमार महतो, चन्द्रशेखर आजाद, दिनेश चौधरी, अरुण चौधरी सहित अनेक किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है