23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संगोष्ठी का आयोजन

तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बिक्रमपुर, बेगूसराय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के शैक्षिक विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बिक्रमपुर, बेगूसराय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के शैक्षिक विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की शुरुआत मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव राजकिशोर सिंह, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अगम कुमार, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीपक प्रज्वलन के पश्चात बी.एड.प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष कि छात्रा अध्यापिकाओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति की गई. स्वागत भाषण प्रो इंचार्ज कुमार सौरव के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि राज किशोर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के शैक्षिक विचार आज के परिपेक्ष में भी अति महत्वपूर्ण है. हम सभी को शिक्षक दिवस सिर्फ एक विशेष दिवस के रूप में नहीं मनाना चाहिए बल्कि इसे एक संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए. पूरे संगोष्ठी के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के साथ-साथ प्राचार्य, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं महाविद्यालय के बी.एड.प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष तथा डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel