14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी कैंप में स्कूली छात्राओं ने सेना के जवानों को बांधी राखी

बरौनी निपनियां एनसीसी कैंप में शनिवार की सुबह बचपन स्कूल बरौनी के छात्राओं ने रक्षा बंधन का पावन पर्व 9 बटालियन एनसीसी कैंप बरौनी में देश की सेना के पदाधिकारी और जवानों के साथ हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाया.

बरौनी. बरौनी निपनियां एनसीसी कैंप में शनिवार की सुबह बचपन स्कूल बरौनी के छात्राओं ने रक्षा बंधन का पावन पर्व 9 बटालियन एनसीसी कैंप बरौनी में देश की सेना के पदाधिकारी और जवानों के साथ हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाया. छात्राओं ने सेना के पदाधिकारी और जवानों के कलाई पर राखी बांधकर मुंह मिठा कराया. वहीं पदाधिकारियों ने बच्चों को चाॅकेलेट और कलम देकर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विशेष रूप से कमांडिग आफिसर दीपक कुमार, बीएचम जगजीत सिंह, जेसीओ बहादुर थापा एवं अन्य सभी सैन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने आर्मी अधिकारियों को प्रेमपूर्वक राखी बांधी, मिठाई खिलाया और भाईचारे एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया. यह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक था. इस अवसर पर आर्मी टीम द्वारा बच्चों को चॉकलेट एवं स्नैक्स उपहार स्वरूप भेंट किया गया. साथ ही उन्होंने बच्चों को जीवन की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा यह भी आश्वासन दिया कि जब भी बच्चों को आवश्यकता होगी वे सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे. कार्यक्रम में आर्मी अधिकारियों ने बच्चों को स्नेह एवं दुलार के साथ आशीर्वाद दिया. इस प्रेरणादायक आयोजन में विद्यालय परिवार के विद्यालय प्रबंधक राजीव कमल सिन्हा, विद्यालय इंचार्ज सुकेशी कुमारी, शिक्षिका वसुंधरा कुमारी एवं अनामिका कुमारी सहित विद्यालय परिवार ने सभी सैन्य अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को एक अविस्मरणीय एवं प्रेरणास्पद क्षण के रूप में सराहा. बताते चलें कि शनिवार को बरौनी तेघड़ा आसपास क्षेत्र में उत्सवी माहौल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel