19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने बरामद की 54 बोतल विदेशी शराब

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बेगूसराय की टीम ने शुक्रवार की दोपहर गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हासिल की.

बेगूसराय. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बेगूसराय की टीम ने शुक्रवार की दोपहर गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एलसी गेट संख्या 48 के पास से कुल 54 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार सहनी अपने टीम के साथ दोपहर करीब 3:30 बजे गश्त कर रहे थे. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अभय कुमार के साथ मिलकर गेट के दक्षिणी बूम के पास तलाशी ली गई. जांच के दौरान दो सफेद प्लास्टिक की बोरियां संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिलीं. जब बोरियों को खोला गया तो उसमें पहली बोरी से ऑफिसर्स चॉइस 180 एमएल की 45 बोतल, दूसरी बोरी से 07 बोतल मैजिक मूमेंट्स एवं 02 बोतल सिग्नेचर ब्रांड की शराब बरामद की गयी. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने बताया कि इस कुल 54 बोतल शराब बरामद की गई. जिसकी मात्रा 14.850 लीटर है. बरामद शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार केस दर्ज कराया गया है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि शराब किसकी है और इसे किस मकसद से लाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि आरपीएफ लगातार अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सक्रिय है. रेलवे परिसर व आस-पास अवैध शराब, नशा व तस्करी जैसी गतिविधियों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel