गढ़पुरा. सही मार्गदर्शक ही वास्तविक शिक्षा की ओर बच्चे को ले सकता है. लक्ष्य जितना ऊंचा रहेगा तीर उतनी ही ऊंचा जाएगी. पढ़ लिखकर नौकरी पाना ही मकसद नहीं होता है, बल्कि पढ़ लिखकर संस्कारवान एवं गुणगान होना सबसे महत्वपूर्ण है. उक्त बातें गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार ने रविवार को सियोर सक्सेस इंस्टिट्यूट रजौड़ में आयोजित सम्मान समारोह में कहा. उन्होंने कहा कि जीवन में अगर कुछ पाना है तो शिक्षा रूपी हथियार का सहारा लेना ही होगा. कार्यक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर के मैट्रिक एवं इंटर में टॉप करने बाले छात्र छात्राओं को बीडीओ ने मेडल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया. इस दौरान छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए बीपीआरओ सह बीइओ समीक्षा झा ने कहा कि लक्ष्य के साथ अगर पढ़ोगे तो आप जरूर सफल होंगे. बीइओ ने कहा कि अगर छात्र छात्राओं को किसी भी कार्य में दिक्कत होती है तो आप मेरे पास आकर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावे भी उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में पढ़ाई से संबंधित कोई शिकायत हो तो मेरे कार्यालय आकर शिकायत कर सकते हैं. संस्थान के निदेशक सचिन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानवान लोगों का हरेक जगह पूजा होती है. इसलिए हमें संस्कार और शिक्षा दोनों की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा आरती ने कार्यक्रम की शरुआत स्वागत गीत से किया. कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार यादव ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया ओमप्रकाश यादव, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, राम शंकर यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

