तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड के खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में 72वां मोइनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन की दूसरी पाली में पूर्णिया की टीम चार एक से रोहतास को हराकर मैच के अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच के दूसरे दिन की दूसरी पाली का मैच शाम 4 बजे से शुरू हुआ जिसमें पूर्णिया और रोहतास के बीच मैच खेला गया. आज के मैच की दूसरी पाली के मैच का शुभारंभ मुखिया पंकज सिंह राधे राधे, फुटबाल टीम के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना और पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमार के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत किया गया. रोहतास टीम ब्लू कलर एवं पूर्णिया की टीम व्हाइट रंग की जर्सी पहनकर खेल रही थी. मैच शुरू होते ही पूर्णिया की टीम लगातार रोहतास की टीम पर दबाव बनाये रखी और पूर्णिया के टीम के 11 नंबर की जर्सी खिलाड़ी के द्वारा 22 में मिनट में एक गोल कर अपने टीम को एक अंक से बढ़त दिलायी. उसके बाद पूर्णिया के टीम के ही दस नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी ने 33वें मिनट में दूसरा गोल कर अपने टीम को दो अंकों से बढ़त दिलाया. इस बीच रोहतास के खिलाड़ी भी कई बार गोल करने का प्रयास करते हुए दिखायी दियेए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. पुनः पूर्णिया के दस नंबर के जर्सी पहने खिलाड़ी ने 45वें मिनट में एक और गोलकर अपने टीम को तीन अंको से बढ़त दिलाया. इसके साथ ही पूर्णिया के खिलाड़ी लगातार रोहतास की टीम पर दबदबा बनाये रखे. पूर्णिया की टीम के दो नंबर की जर्सी पहले खिलाड़ी ने 57वें मिनट में चौथा गोलकर अपनी टीम को चार अंकों के बढ़त दिलाते हुए जीत की ओर ले गया. इस बीच रोहतास के खिलाड़ी मैच के दौरान एक एक गोल करके अपनी टीम को मैच में वापसी करने का कोशिश किया. खेल के अंत तक पूर्णिया टीम के खिलाड़ी चार गोल करके अपना दबदबा कायम रखा और रोहतास के खिलाड़ी ने मात्र एक गोल कर अपना खाता खोल सकी. खेल खत्म होने के बाद पूर्णिया की टीम 4-1 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आज के मैच में रेफरी विशाल कुमार, सुनील कुमार और मुकेश कुमार थे. फोर्थ रेफरी के रूप में अमन कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है