छौड़ाही. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के बाद छौड़ाही प्रखंड कार्यालय के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना किया गया.मतगणना के पश्चात परिणाम की भी घोषणा कर दी गयी. प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रिया कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोभा रानी को 344 मत से पराजित कर मुखिया की कुर्सी पर काबिज हुयी. प्रिया कुमारी को 2714 मत प्राप्त हुये,जबकि शोभा रानी को 2370 मत मिले.मुखिया पद के लिये कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं सावंत पंचायत से सरपंच पद पर सोनी प्रवीण विजयी हुयी.सोनी प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजु देवी को 284 मत से पराजित कर दिया.सोनी प्रवीण को 2117 मत मिले,जबकि अंजू देवी को 1853 मत प्राप्त हुये.यहां भी सरपंच पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.चुनाव परिणाम जानने को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक प्रखंड कार्यालय के बाहर उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे. जीत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राम पुकार यादव ने प्रमाण पत्र समर्पित किया. वहीं बाहर निकलते ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल-माला से लाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

