15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, सड़क जाम

थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के मोहनियां ढ़ाला चौक के समीप एक निजी अस्पताल में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया. जब प्रसव कराने पहुंची एक बीस वर्षीय प्रसूता की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गयी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के मोहनियां ढ़ाला चौक के समीप एक निजी अस्पताल में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया. जब प्रसव कराने पहुंची एक बीस वर्षीय प्रसूता की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सिजौली गांव निवासी कुन्दन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला का मायके भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजीरसलपुर है. लड़की की शादी एक वर्ष पूर्व हुआ था. परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के साथ ही रविवार की सुबह प्रसव पीड़िता को रानी दो पंचायत के बेगमसराय मोहनियां ढ़ाला चौक के समीप हार्दिक जीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया. साथ ही ऑपरेशन के बाद मरीज को कम्पाउन्ड के सहारे छोड़कर डॉक्टर चला गया. कुछ ही देर में प्रसव पीड़िता की स्थिति बिगड़ने लगी. पीड़ित परिजनों ने तब अस्पताल कर्मी से बात की. तो उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में डॉक्टर आ रहे हैं यही कहते कहते शाम हो गया और जब कम्पाउन्ड समेत अस्पताल संचालक को लगा कि प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी तो एम्बुलेंस बुलाकर बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया. प्रसूता को एम्बुलेंस से बेगूसराय निकलने के दौरान ही निजी अस्पताल में बचे शेष मरीज एक दो मरीज को छुट्टी देकर अस्पताल कर्मी ने अस्पताल में ताला लगाकर वहां से फरार हो गया. जब प्रसव पीड़ित परिजन मरीज को लेकर बेगूसराय पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने प्रसुता को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत से आक्रोशित परिजन मृत महिला को लेकर निजी अस्पताल पर लेकर पहुंचें और सोमवार की सुबह रानी दो पंचायत के मोहनियां ढाला चौक के समीप एनएच 28 पर प्रसूता का शव रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजनो ने निजी अस्पताल के संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल संचालक के द्वारा बिचौलियों के माध्यम से मौत का खेल खेला जाता है. सड़क जाम की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस एनएच 28 पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकार करीब एक घंटे के बाद जाम को खत्म कराया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन के वाद संचालक पर कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel