16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद सुलझाने गयी पुलिस व लोगों में भिड़ंत, एक हिरासत में

थाना क्षेत्र की कोरियामा पंचायत के छोटी केबाल में जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस एवं गृह निर्माणकर्ता में भिड़ंत हो गयी.

गढ़पुरा. थाना क्षेत्र की कोरियामा पंचायत के छोटी केबाल में जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस एवं गृह निर्माणकर्ता में भिड़ंत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि छोटी केबाल निवासी रामप्रवेश यादव उप स्वास्थ्य केंद्र, कोरियामा के समीप रामानंद यादव से जमीन खरीदा था. रामानंद यादव के दो पुत्र हैं. बड़ा अशोक यादव एवं छोटा राजेश यादव हैं. इसी जमीन पर राम प्रवेश यादव मकान बना रहे थे. बताया गया कि इस भूमि पर स्व रामानंद यादव के छोटे पुत्र राजेश यादव ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट में मामला ले गये और उस भूमि पर अपना हिस्सा बताया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश यादव ने उक्त मकान निर्माण पर रोक लगाने के लिए गढ़पुरा थाना को भी आवेदन दिया था. इसी की जानकारी पाकर गढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर भवन निर्माण रोकने को कहा. इसी बात को लेकर गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं अन्य कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हो गया. इसकी जानकारी पाकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान छोटी केबाल पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. इसके उपरांत पुलिस ने निर्माण स्थल पर चौकीदार को नियुक्त किया है. गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना में रामप्रवेश यादव के पुत्र पंकज कुमार को हिरासत में लिया गया है एवं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel