15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोला महतो का शव पहुंचते ही आक्रोशित हुए लोग, दो घंटे तक एसएच-55 को लोगों ने किया जाम

11 अगस्त की देर शाम अपहृत लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास निवासी राम पदारथ महतो के पुत्र भोला महतो की लाश बेगूसराय पहुंचने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे.

बेगूसराय. 11 अगस्त की देर शाम अपहृत लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास निवासी राम पदारथ महतो के पुत्र भोला महतो की लाश बेगूसराय पहुंचने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे लाश के साथ वीर कुंवर सिंह चौक पनहांस के समीप सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग हत्याकांड में शामिल बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को समझाते हुए दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया. इसके बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. डीएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल बदमाशों पर करवाई की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था. अपराधियों का लोकेशन पता चल गया है, वाहन मिल गया है. पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, कठोर कार्रवाई की जाएगी. 11 अगस्त की देर शाम में अपहरण हुआ था और कल लाश आया है. मृतक भोला महतो शराब कारोबार से जुड़ा हुआ था. सभी पहलुओं पर अनुसंधान चल रहा है. मृतक के पिता राम पदारथ महतो ने बताया कि मेरा बेटा भोला महतो 11 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे पहाड़चक निवासी गुड्डू पासवान के साथ वीर कुंवर सिंह चौक पन्हास के समीप सब्जी लाने गया था. कुछ देर के बाद गुड्डू ने फोन पर बताया कि स्मार्ट प्वाइंट के पास से एक गाड़ी में बैठकर कहीं चला गया है. थोड़ी देर के बाद ही मेरे बेटा ने फोन करके कहा कि मेरा अपहरण कर लिया गया है। मारपीट कर रहा है, आप 5 लाख रुपया लेकर एघु आइए, तब छोड़ेगा हम कहे कि पैसा लेकर जाते हैं. पैसा लेकर हम गए, लेकिन फिर बात नहीं हुआ. हम एघु में बहुत देर तक खोजते रहे, कुछ पता नहीं चला. अपहरण की सूचना मिलने के 15-20 मिनट में हम पहुंच गए थे. भोला का किससे पैसा का लेनदेन का मामला था, हमको कुछ जानकारी नहीं है. आज सुबह में पता चला कि उसको खगड़िया में मार कर फेंक दिया गया है. लाश भागलपुर में है, तब हम भागलपुर गए. पुलिस की लापरवाही से मेरे बेटा की हत्या हुई है. पुलिस अगर पकड़ता तो मेरा बेटा बच जाता. लाश को देखने से लग रहा है कि बदमाशों ने भोला को पीट-पीटकर मार डाला. उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरा को जलाकर नदी में फेंक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel