23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रख्यात शिक्षाविद् के निधन पर लोगों ने जताया शाेक

रघुनाथपुर गांव निवासी प्रख्यात शिक्षाविद सह कृषि वैज्ञानिक डाॅ जवाहर ठाकुर का निधन की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

साहेबपुरकमाल. रघुनाथपुर गांव निवासी प्रख्यात शिक्षाविद सह कृषि वैज्ञानिक डाॅ जवाहर ठाकुर का निधन की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.रविवार की सुबह पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उनका अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.परिजनों के अनुसार डाॅ. जवाहर ठाकुर डाॅ राजेन्द्र प्रसाद कृषि महाविद्यालय पूसा के प्रतिकुलपति रह चुके हैं. डाॅ ठाकुर ने अपने कार्यकाल में कृषि पर कई शोध भी कर चुके हैं उन्होंने महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे को सुधारा और छात्रों को न केवल पढ़ाई में बल्कि उनके कैरियर के विकास के लिये मार्गदर्शन कर प्रेरित किया. बताया जाता है कि उन्होंने सेवानिवृत्ति से 10 साल पहले ही वीआरएस ले लिया और युग गुरु बाबा रामदेव से प्रभावित होकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में रहने लगे जहां रहकर पतंजलि योगपीठ के लिये निःशुल्क योगदान दिया. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पूर्व एआइएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष गोरेलाल यादव, पंसस मीरा कुमारी, जनसुराज पार्टी के नेता नीलकमल निशांत उर्फ मिक्की यादव, हीरो एजेंसी के संचालक विनय कुमार, संतोष कुमार उमंग, पतंजलि योगपीठ के वरिष्ठ राज्य प्रभारी अजीत कुमार, बिहार के युवा राज्य प्रभारी अशोक कुमार, बेगूसराय के पतंजलि सोशल मीडिया प्रभारी गौरव कुमार, पतंजलि खगड़िया के गोपाल दहलान आदि ने उनके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मुंगेर घाट गंगा नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिन्हें भतीजा कुमार राज भूषण ने मुखाग्नि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel