बेगूसराय. एक निजी कंस्ट्रक्शन प्लांट में काम करने वाले नाइट गार्ड की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे में स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की है. मृतक गार्ड रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा मुहल्ला के रहने वाले स्वर्गीय रामचरित्र राय का पुत्र मुकेश कुमार (37 वर्ष) है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि मुकेश रोज की तरह वह रात में घर से खाना खाकर ड्यूटी पर गया था. अहले सुबह में करीब 3:00 बजे तक उसने ड्यूटी किया. उसके बाद साइट पर ही सो गया. सुबह में जब मजदूरों के उठाने पर नहीं उठा तो लोग देखने गये. जहां मुकेश मृत पड़ा हुआ था. इसके बाद घटना की सूचना कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक गोपाल कुमार ने घर पर आकर दी. तब हम लोगों के पर पहुंचे. पहले से कहीं कोई बीमारी नहीं था, पता नहीं अचानक क्या हुआ. मौत के कारण का पता तो रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक गोपाल कुमार ने बताया कि सुबह में करीब 3:00 बजे मुकेश ड्यूटी कर रहा था. उसके बाद सोने चला गया. सुबह हमें जब नहीं उठा तो हमको जानकारी मिली. हमने परिजनों और थाना को सूचना दी. मुकेश करीब 15 साल से मेरे यहां काम करते थे. पहले घर पर ड्यूटी करते थे और करीब 4 महीना से प्लांट पर गार्ड का काम करते थे. इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

