बेगूसराय. 28 अगस्त को बछवाड़ा के फुड पार्क में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इस एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन का उद्घाटन केन्द्रीय कपडा मंत्री सह जिले के सांसद गिरिराज सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे. इसकी जानकारी सर्किट हाउस में रविवार को एनडीए की बैठक में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कही. उन्होंने कहा कि इसके अलावे मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक यादव, झंझारपुर जदयू के सांसद रामप्रीत मंडल, जेडीयू के विधान परिषद सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सदस्य विधान परिषद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर महतो, राष्ट्रीय सचिव लोजपा रामविलास के अरविंद सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार विधानसभा की सदस्य दीपा सुमन, समेत कई अन्य एनडीए जनतांत्रिक गठबंधन के नेतागण भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. खेल मंत्री ने कहा कि बछवारा विधानसभा में एनडीए के हमारे पांचो घटक दल के नेता व कार्यकर्ता इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. साथ ही बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा से ही इस सम्मेलन में यह उस दिन तय हो जाएगा कि एनडीए इस बार बेगूसराय विधानसभा के सातों सीट यहां से जीताकर एनडीए के झोली में भेजने का काम करेगा. पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में 225 सीट जीतकर एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी. मौके पर जेडीयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय, हम के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, लोक मोर्चा पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह , लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान के अलावे बछवाड़ा बीजेपी के प्रभारी विकास कुमार, बीजेपी के जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीजेपी के जिला मंत्री शुभम कुमार, सुमित सन्नी व जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, मो० इब्राहिम आदि उपस्थित थे. संचालन जिला मंत्री शुभम कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

