20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी में एनसीसी कैडेट्स को मिला एडीजी का मार्गदर्शन

बरौनी निपनियां पानी टंकी के पास स्थित ओल्ड ट्रांजिट कैंप में 9 बिहार बटालियन एनसीसी यूनिट के वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर बिहार एवं झारखंड के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए कैडेट्स से संवाद स्थापित किया.

बरौनी. बरौनी निपनियां पानी टंकी के पास स्थित ओल्ड ट्रांजिट कैंप में 9 बिहार बटालियन एनसीसी यूनिट के वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर बिहार एवं झारखंड के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए कैडेट्स से संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रदत्त गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया. जिसके पश्चात एडीजी ने आगामी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स की तैयारी का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा उनके उनके मनोबल को बढ़ाया. बताते चलें कि थल सैनिक कैंप राष्ट्रीय कैडेट कोर का एक विशिष्ट प्रशिक्षण उपक्रम है. जो आर्मी विंग के कैडेट्स की शारीरिक दक्षता, मानसिक दृढ़ता एवं रणनीतिक कौशल निखारता है. और उन्हे फायरिंग, मानचित्र पठन, टेंट पिचिंग तथा फील्ड क्राफ्ट्स जैसी बहुआयामी गतिविधियों के माध्यम से अनुशासित कर उनके नेतृत्व क्षमता से सुसज्जित करता है. निरीक्षण के दौरान मेजर जनरल बजाज ने एनसीसी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए बरौनी क्षेत्र के एकमात्र ग्रास आर्टिफिशियल वॉलीबॉल कोर्ट को एनसीसी को समर्पित किया. इस अवसर पर ग्रुप कमांडर भागलपुर ने ड्रोन प्रशिक्षण एवं कैंप गतिविधियों की कैडेट्स को विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित भागलपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष खनवाल्कर ने थल सैनिक कैंप में भाग लेने जा रहे कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel