डंडारी प्रखंड को विकास की नई गति देते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में कुल 10 नई सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. विधायक का यह कदम ग्रामीण आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन और सुविधाजनक जीवनशैली का लाभ मिलेगा. वहीं विकास को नया आयाम मिलेगा. इस अवसर पर विधायक सूर्यकांत पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ना है ताकि किसानों को अपने उत्पादों को बाजार तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सके और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच को सुगम बनाया जा सके. इस अवसर पर विधायक ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सिसौनी आज़ाद चौक से सांखी चौराहा तक सड़क निर्माण निरपुर से तुरकिया ढाला तक का सड़क निर्माण, मध्य विद्यालय से नाई टोला तक का संपर्क पथ, राजोपुर से यादव टोला तक का ग्रामीण सड़क, प्रातारपुर से पंचरूखी तक सड़क निर्माण, प्रतारपुर से राम टोला तक का संपर्क मार्ग आदि शामिल हैं. विधायक सूर्यकांत पासवान ने यह भी कहा कि हमारा संकल्प है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास हो. यहां की सड़कें न सिर्फ गांवों को जोड़ने वाली हो बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का भी काम करे. उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन भी दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूरा भी किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, उपप्रमुख कैलाश यादव, बांक पंचायत के मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी, विकासशील इंसान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जयलस सहनी, सिसौनी पंचायत के मुखिया इंद्रदेव राय,पंसस प्रतिनिधि संजय यादव, पंसस अविषेक सहनी, भाकपा के डंडारी प्रभारी संजीव कुमार सिंह, समाजसेवी सजय महतो, पूर्व मुखिया रामशंकर सिंह, नरायण तांती, राजेंद्र पोद्दार, युवा राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार आनंद, भाकपा अंचल मंत्री जयप्रकाश मंडल, रामचंद्र यादव, अरविंद यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि, विभागीय अभियंता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे. सभी ने विधायक सूर्यकांत पासवान के इस प्रयास की सराहना की और क्षेत्र में विकास की इस नयी शुरुआत का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

