18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक, डीएम व मेयर ने बाढ़ग्रस्त इलाके का लिया जायजा

बाढ़ से प्रभावित सभी क्षेत्रों में सभी सुविधाओं को मुहैया कराना हमारा दायित्व है. उक्त बातें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कही.

बेगूसराय. बाढ़ से प्रभावित सभी क्षेत्रों में सभी सुविधाओं को मुहैया कराना हमारा दायित्व है. उक्त बातें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कही. विधायक ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के मेयर के साथ संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इसमें जिले के डीएम तुषार सिंगला एवं नगर निगम के महापौर पिंकी देवी सहित पूर्व महापौर संजय सिंह मौजूद थे. संयुक्त रूप से सभी लोगों ने नगर निगम के बाद प्रभावित क्षेत्र एवं विधानसभा के सभी वार्ड प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक सहित सभी प्रतिनिधि को बाढ़ राहत व्यवस्था में कर्मियों के बारे में अवगत कराया,.साथ चल रहे जिला प्रशासन एवं नगर निगम के मेयर ने संयुक्त रूप से कहा कि हम मुस्तैदी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस पर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित परिवार के बीच बिजली, मोमबत्ती,पानी दवाई, पशु के लिए चारा एवं बाढ़ केंद्र पर शरणार्थियों के लिए अच्छे भोजन की व्यवस्था करने की मांग की. जिस पर जिला प्रशासन में तुरंत सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel