20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदमाशों ने चाकू से हमला कर तीज पूजा कर रही दो महिलाओं को किया जख्मी

स्थानीय पंचायत नावकोठी वार्ड संख्या छह में बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.

नावकोठी. स्थानीय पंचायत नावकोठी वार्ड संख्या छह में बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना मंगलवार व बुधवार के मध्य रात्री की है. जख्मी महिला टुबुल कुमार की 22 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी तथा विशाल कुमार की 29 वर्षीया पत्नी शोभा देवी है. ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी नावकोठी पहुंचाया. प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत गंभीर स्थिति के मद्देनजर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जख्मी खुशबू देवी की जेठानी पुतुल देवी ने बताया कि उसकी देवरानी तथा मुहल्ले की अन्य महिला उसके आंगन में बना शिवमंदिर के प्रांगण में तीज व्रत का पूजा अर्चना कर रही थी. गांव के ही विष्णुदेव सहनी के पुत्र धर्मेन्द्र सहनी अपने अन्य दो साथियों के साथ धा धमका. बिना कुछ कहे वह चाकू से खुशबू देवी पर वार करना शुरू कर दिया. जिससे उसके गर्दन के पिछला हिस्सा पर जख्म हो गया. बगल में बैठी शोभा देवी ने इसका विरोध की तो उसे भी चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके गर्दन, ठुड्डी पर गहरा जख्म हो गया तथा दायें हाथ की चार अंगूलियां कट गयी है. बदमाश धर्मेंद्र सहनी पूर्व में भी बखरी थाने के शिवनगर के नवल किशोर सदा को 21 जनवरी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. एक माह पूर्व वह जेल से जमानत पर निकला था. वह शराब कारोबार के जूर्म में भी जेल जा चुका है. ग्रामीणों ने दबे जुबान से बताया कि धर्मेन्द्र की शादीशुदा बहन को खुशबू देवी के जेठ ने बहला फुसला कर लगभग एक साल पूर्व अगवा कर लिया था. इससे आक्रोशित होकर धर्मेन्द्र ने इस घटना का अंजाम दिया है.बातें जो भी हो पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु स़ंदिग्ध ठिकाने पर छापामारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel