डंडारी. चार दिन पूर्व तेतरी गांव के निकट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में मछली मारने गये अधेड़ का शव पुलिस ने गुरुवार की संध्या नदी घाट से बरामद कर लिया है. शव की पहचान डंडारी गांव निवासी स्व. नाथो सहनी के पुत्र घुरन सहनी के रुप में हुई है. शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को मृतक घुरन सहनी की पत्नी सुमित्रा देवी ने थाना में आवेदन दी थी. जिस आवेदन में कहा गया कि उनके पति डंडारी गांव निवासी स्व. नाथो सहनी के पुत्र घुरन सहनी दस बजे दिन को ही अपने घर डंडारी से तेतरी बूढ़ी गंडक नदी में मछली मारने के लिए निकले थे. लेकिन वे नहीं लौटे. इसको लेकर डंडारी थाना कांड संख्या 114/25 दर्ज किया गया. पुलिस को भी डूबने की आशंका थी. जो सत्य साबित हुई. पुलिस ने तेतरी नदी कटिंग घाट से शव को बरामद कर लिया है.
शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
मृतक घुरन सहनी का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र धर्मेन्द्र सहनी, अजय सहनी, विजय सहनी सहित परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. परिवार का कमाऊ सदस्य के असामयिक निधन पर हर कोई दुखी है. डंडारी प्रखंड मत्स्य सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव दुर्बल सहनी, पूर्व मंत्री जयलश सहनी, मनोज सहनी, पूर्व सरपंच राजाराम यादव, मुखिया बिभा देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश तांती, पूर्व जदयू 20 सुत्री अध्यक्ष अरविन्द साह आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

