बरौनी. रविवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बारो में मुहर्रम पर्व आखाड़ा जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के ही एक कमीटी के लोगों ने दुसरे कमीटी के लोगों पर अचानक लाठी से हमला कर की लोगों को घायल कर दिया. जिसमें पूर्व मुखिया मो जफर आलम का भतीजा लगभग 20 वर्षीय मो रिजवी बुरी तरह घायल हो गया जिसका सर भी फट गया है और मो कैफी का पांव फ्रेक्चर हो गया है. जबकि कई लोगों के चोटिल होने की भी सूचना है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना के वक्त पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे थे बावजूद दूसरी कमीटी के द्वारा निकाले गये अखाड़ा जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों एवं दबंगों द्वारा इस तरह का दुस्साहस बारो बाजार के लोगों के बीच चर्चा का विषय है. जबकि लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि बारो मस्जिद चौक के पास बारो परिक्षेत्र के सभी ग्यारह अखाड़े से आए लोगों का स्वागत हुआ. स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा उन्हें एक एक करके प्रदर्शन उपरांत विदा किया गया. लेकिन इस दौरान एक मोहल्ला का कुछ लोग हेलमेट पहनकर अखाड़ा में शामिल होकर उत्पात मचाने लगा. इस घटना के बाद लोगों ने रविवार की रात में ही बारो बाजार चौक पर धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई का मांग किया. साथ ही इस घटना में शामिल अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की गई. तेघरा डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया. वहीं सोमवार को घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बारो बाजार को सांकेतिक रूप से एक घण्टा के लिए बंद कर दोषी पर कार्रवाई का मांग किया. घटना के संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी व्यक्ति बक्से नहीं जाएंगे. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

