बछवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में विविध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार सिंह, बीडीओ अभिषेक राज के उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सरपंच,न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी के सचिव उपस्थित हुए. विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता विशुनदेव भगत,पीएलवी अमित कुमार, राजीव कुमार व अभिषेक कुमार उपस्थित हुए. शिविर में विविध सहायता एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गयी. अधिवक्ता ने बताया कि 13 सितम्बर को अनुमंडल तेघड़ा में शिविर का आयोजन किया जायगा. साथ ही लोक अदालतों से जुड़े मामले जो कि न्यायालयों में लंबित चल रहे है उनको निपटाने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि विधिक सेवा की जानकारी से अवगत करवा कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ ले. मौके पर सरपंच बछवाड़ा किरण कुमारी,गोविंदपुर तीन रविन्द्र कुमार राय, चिरंजीवीपुर हरेराम निराला,रानी दो अशोक यादव, रानी तीन सरोज राय, रानी एक उप सरपंच अर्जुन गुप्ता, गोविंदपुर तीन विजय शंकर दास, न्याय सचिव रसीदपुर दिनेश चौरसिया, गोविंदपुर तीन कृष्णा देवी, भीखमचक मनोज कुमार, बछवाड़ा राहुल कुमार, न्याय मित्र रानी दो अंजू कुमारी चिरंजीवीपुर विलास कुमार,रसीदपुर अविनाश कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

