10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्याह्न भोजन में मिली छिपकली, भोजन करने से दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहानपुर में बुधवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने से खाना खा रही दो छात्राओं बेहोश हो गयी.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जहानपुर में बुधवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने से खाना खा रही दो छात्राओं बेहोश हो गयी. छात्रों को बेहोश होते ही छात्रों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही अविभावक विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. वही स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों की स्थिति बिगरते देख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अविभावकों को समझा बुझाकर शांत कराया. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य टीम विद्यालय पहुंचकर मध्याह्न करने वाले छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. आक्रोशित अविभावक ज्योति कुमारी,रुपम कुमारी, जितेन्द्र कुमार,मुखिया प्रतिनिधि सुनील पासवान,शिक्षा समिति के सचिव प्रतिनिधि चन्द्र भुषण कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरी हुई थी, उसी भोजन को लगभग 60 से अधिक छात्रों ने खाया. जिसमें वर्ग दो की छात्रा रिया कुमारी व रूचिका कुमारी बेहोश हो गयी. उन्होंने विद्यालय के एचएम अमित कुमार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन से ये विद्यालय का प्रभार लिए है उस दिन से विद्यालय का विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. इस संबंध में विद्यालय के एचएम अमित कुमार ने बताया कि रसोईया द्वारा मध्याह्न भोजन की तैयारी की जाती है, इसी दौरान भोजन में छिपकली गिर गयी, जिसे रसोईया नहीं देख सकती. छात्रों के बीच खाना वितरण कर दी. खाना खाने के उपरांत दो छात्रा को चक्कर आने लगा. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों छात्रा की स्थिति सामान्य है. इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन में लापरवाही का मामला सामने आया है. जांचोपरांत दोषी शिक्षक समेत रसोइया पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel