बेगूसराय. शनिवार को नगर निगम कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित सभी एजेंडा की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में बुडको द्वारा निर्मित बस स्टैण्ड के मुख्य भवन के हस्तांतरण, सदर अस्पताल बेगूसराय अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति दी गयी. नगर निगम क्षेत्र में काली स्थान चौक को विकास चौक के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों के द्वारा आकस्मिक चालकों के अवरूद्ध पारिश्रमिक के भुगतान के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश पर प्राप्त विधिक राय के आलोक में स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में किर्यान्वयन कराये जाने वाले विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति तथा महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन भी किया गया. बैठक में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सशक्त स्थायी समिति की सदस्य गुलशन खातून, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, वंदना कुमारी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

