बेगूसराय. जीविका परियोजना की रीढ़ का काम करते हैं, जीविका कर्मचारियों का पदस्थापन अपने जिला से दूर होता है. फिर भी उनके मानदेय दोगुना पर कोई विचार नहीं किया गया है. इसके लिए जीविका कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न विभागों में लगातार अनुरोध पत्र मेल एवं डाक के माध्यम से भेजा गया है. लेकिन कहीं से भी अभी तक उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है. जीविका कर्मियों ने कहा कि प्रदेश जेडीयू कार्यालय पटना में अनुरोध पत्र दिया गया था.जिसे अग्रतर कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्र प्रेषित किया गया है. फिर प्रदेश जेडीयू कार्यालय में जीविका कर्मियों द्वारा दोगुना वेतन वृद्धि हेतु मांग पत्र ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार को अनुरोध पत्र दिया गया. मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया. परंतु जीविका राज्य कार्यालय द्वारा चार सितंबर 2025 को केवल जीविका द्वारा संपोषित समुदायिक संस्थानों में काम करने वाले स्थानीय कैडरों का मानदेय दोगुना का कार्यालय आदेश जारी किया गया.कुल मिलाकर जीविका कर्मी अभी भी बस टकटकी लगाए बैठे हैं. ज्ञात हो कि उनके लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिये जाने के कारण सभी कर्मियों के द्वारा प्रदेश जेडीयू कार्यालय का घेराव किया गया. जीविका के 7,000 कर्मियों का कहना है कि अगर समय से राज्य कार्यालय द्वारा वेतन वृद्धि हेतु कोई कार्यालय आदेश जारी नहीं किया जाता है. तो हमलोग लंबे हड़ताल पर जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

