नावकोठी. अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें तीन भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया है तथा एक भी पुराने मामले का निष्पादन नहीं किया गया. नावकोठी के वार्ड संख्या 12 के रामसागर यादव व सोने लाल यादव, वार्ड सख्या 09 के संतोष कुमार चौधरी व मनोज कुमार चौधरी, पहसारा के मेघनी देवी व रामाश्रय पासवान के रैयती भूमि विवाद मामले को सुनवाई के लिए दर्ज किया गया. जनता दरबार में कुल 08 मामले लंबित है. छतौना के रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार, शेखपुरा के सुखो तांती व मनोज पासवान, रजाकपुर के अमीर महतो व अमीन महतो, पहसारा के रमेश सहनी व राम उदय सहनी आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी. मौके पर आरओ लवली कुमारी, पुलिस पदाधिकारी युगल किशोर मंडल, अंचल कर्मी गोपाल कुमार, नरेन्द्र कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल छह मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पूर्व से लंबित छह मामले की सुनवाई हुई. जिसमें एक का निष्पादन भी कर दिया गया है. जबकि दो नया आवेदन भी आया. जो सुनवाई के लिए प्रक्रियाधीन है. मौके पर हल्का कर्मचारी सुशील कुमार एवं रंजीत कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

