चेरियाबरियारपुर. गोपालपुर गांव में किसानों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम मेरा रेशम मेरा मेरा अभियान आयोजित किया गया. रेशम कीट प्रबंधन की जानकारी देने के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय रेशम बोर्ड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन केरेबो केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के वैज्ञानिक – बी आशु कुमार ने किया. उन्होंने वहां उपस्थित किसानो को एरी रेशम होस्ट प्लांट अरंडी की खेती एवं प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों के साथ-साथ वैज्ञानिक एरी रेशम कीट पालन तकनीकों की जानकारी दी. उन्होंने किसानो को सिल्क समग्र 2 योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ एवं प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में पहुंचे राज्य रेशम निदेशालय मुजफ्फरपुर के महेश प्रसाद एवं राजेश कुमार नें किसानों को राज्य सरकार की ओर से रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम एवं सहयोग की जानकारी दी. और इससे जुड़ कर लाभ प्राप्त करने की अपील की. कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए किसानों ने अपने अनुभव बताए. क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसानो ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

