बेगूसराय. सोनपुर मंडल पूर्व-मध्य रेलवे ने नवाचार एवं सतत विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ई-नीलामी के माध्यम से दो महत्वपूर्ण नॉन-फेयर रेवेन्यू एनएफआर अनुबंधों का सफल आवंटन किया. बेगूसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 10 एनएफआर स्टॉल्स का आवंटन किया गया है. जिससे रेलवे को 26 लाख 49 हजार 889 रुपये की आय होगी. वहीं पारंपरिक रूप से रेलवे स्टेशन यात्रियों को ट्रेन टाइमिंग, किराया चार्ट, सुरक्षा संदेश, स्वच्छता अभियान एवं अन्य सूचनाओं के लिए मुद्रित पोस्टरों पर निर्भर रहते थे. इससे न केवल खर्च बढ़ता था बल्कि स्टेशनों की सुंदरता भी प्रभावित होती थी. सोनपुर मंडल ने इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए सूचना प्रसारण की डिजिटल रूपांतरण प्रक्रिया शुरू की है.
स्टेशन पर लगेंगे 56 व 66 इंच के डिजिटल स्क्रीन
नवनियुक्त एनएफआर अनुबंध के अंतर्गत 56 एवं 66 इंच के हाई-डेफिनिशन टीवी यूनिट्स लगाए जाएंगे. ये यूनिट्स स्टेशन के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित होंगे. जिन पर यात्रियों को वास्तविक समय की ट्रेन जानकारी, किराया विवरण, सुरक्षा संदेश एवं अन्य आवश्यक सूचनाएँ प्रदर्शित की जाएंगी. इस नई व्यवस्था से मुद्रण एवं रखरखाव पर शून्य खर्च होगा. रेलवे स्टेशनों की सौंदर्यवृद्धि होगी. यात्रियों को बेहतर अनुभव हेतु गतिशील सूचना प्रबंधन मिलेगा. सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना की परिकल्पना के अनुरूप स्टेशन को क्षेत्रीय विकास के जीवंत केंद्र के रूप में विकसित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

