चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के पबरा में उद्योग विभाग बेगूसराय द्वारा योजनाओं की जानकारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पबरा पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में जनसपंर्क, पर्चा वितरण के बाद एसआरजी इंटरप्राइजेज के प्लांट पर बैठक किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना को लेकर लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई. उक्त बैठक की अध्यक्षता उद्योग विस्तार पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने की. इस दौरान युवाओं और ग्रामीणों को बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने वाले योजनाओं की जानकारी दी गई. विस्तार पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा बेरोजगार लोगों के रोजगार पैदा करने तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने का काम लगातार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार युवा, महिला, पिछड़ा,अतिपिछड़ा सहित अन्य सभी वर्गों को उद्योग स्थापना के लिए लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. हर साल सभी योजनाओं में आवेदकों को चयनित किया जाता है. राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाता है. युवा उद्यमी योजना में 50 प्रतिशत तक और पीएमएफएमई में 35 प्रतिशत तक अनुदान दी जा रही है. सभी वर्ग के लोगों को बढ़चढ़ कर गांव में उद्योग लगाना चाहिए. ताकि हमारा बिहार देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान दे सके. मौके पर मौजूद चेरिया बरियारपुर के उद्योग विस्तार पदाधिकारी रंजीत कुमार ने युवाओं को उद्योग के स्थापना के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को रोजगार पैदा करने तथा समाज मे आर्थिक गतिविधयों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. किन्ही को भी किसी प्रकार का दिक्कत है तो जिला उद्योग केंद्र बेगूसराय कार्यालय में बेझिझक आ सकते हैं. वहां उनको सभी प्रकार की मदद की जाएगी. इस अवसर पर एसआरजी ग्रुप के संरक्षक प्रो गिरीश कुमार झा ने बताया कि वर्तमान की केंद्र सरकार के पहल से देश मे उद्योग का लगातार माहौल बन रहा है. बिहार सरकार द्वारा भी राज्य में उद्योग का माहौल बन रहा है. बेगूसराय औद्योगिक राजधानी है यह जिले के लोगों के लिए प्लस पाइंट है. सभी वर्ग एवं उम्र के लोगों को आगे आकर उद्योग विभाग की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. ताकि हमारा बिहार भी तेज गति से तरक्की कर सके. इस अवसर पर एसआरजी इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर घनश्याम देव, अशोक कुमार झा, रंजीत झा, रामलाल सिंह, इ- अभिराम, सोनू कुमार, लालबाबू तांती, रविकांत, चीकू, सत्यम कुमार, चंदन कुमार सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

