बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व संगठन के जिला महासचिव संगीता झा ने किया. वहीं अध्यक्षता सेविका रंजू कुमारी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव संगीता झा ने कहा कि विगत दो वर्षों से सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में अध्यनरत बच्चों को पोषाक, कॉपी, किताब व सिलेट, पेंसिल, कुछ नहीं दिया गया है. यहां तक कि बच्चों को खेलने के लिए खिलौना भी नहीं दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए पोषाहार बनाने हेतु बर्तन नहीं दिया गया. उन्होंने पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र है वैसे केन्द्र पर कुर्सी, डेस्क, खाना बनाने के बर्तन समेत अन्य सामाग्री उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अन्य केन्द्रों पर कोई सामाग्री उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने आंगनवाड़ी सेविकाओं को एक बंधुआ मजदूर से भी बत्तर हालत में छोड़ रखा हैं. जो अपना जीवन यापन नहीं कर सकते हैं. क्योंकि एक बंधुआ मजदूर से भी कम मजदूरी आंगनवाड़ी सेविकाओं को दी जाती है. उन्होंने कहा कि विगत छह वर्ष पुर्व सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को ऑनलाइन के लिए पैना सोनी का मोबाइल दिया गया था, जो अब काम करना बंद कर दिया है. जिस कारण ऑनलाइन का सभी काम बाधित हो रहा है. साथ ही मोबाइल में आधार का लिंक नहीं होने के कारण एफआरएस एवं इकेवायसी में भी परेशानी हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएचआर वितरण के दौरान ई-केवाईसी की जरूरत होता है, उस दौरान फेस(चेहरा) नहीं मिलने के कारण लाभुक को वापस लौटना पड़ता है. उन्होंने पोषाहार बंद कर मानदेय बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि समय रहते सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो हमलोग सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. वहीं, प्रखंड सचिव स्वदेशी कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के पास समस्याओं का अंबार है. परंतु मौजूदा सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि हम आंगनवाड़ी सेविका अपनी समस्याओं को लेकर आगामी 31 अगस्त को प्रखंड सम्मेलन कर सरकार को चेतावनी देने का काम करेंगे. बावजूद सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो हम संगठन के निर्देश पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. मौके पर प्रेमलता कुमारी, साधना कुमारी, रेखा कुमारी, सुनैना कुमारी समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

