बेगूसराय. हीरो एशिया कप- 2025 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में किया जायेगा. यह पहला अवसर है, जब बिहार में पुरुष एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें चीन, जापान एवं ताइवान सहित आठ देशों की टीमें भाग लेगी. प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को दिए जाने वाली ट्रॉफी फिलहाल पूरे बिहार का भ्रमण कर रही है, ताकि खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया जा सके और वे इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बन सके. इसी क्रम में बुधवार को ट्रॉफी बेगूसराय पहुंची. ट्रॉफी को डीएम तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष समेत अन्य पदाधिकारियों ने गांधी स्टेडियम बेगूसराय में सम्मान पूर्वक मंच पर लाया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, खेल विभाग के पदाधिकारी और खेल प्रेमियों ने मिलकर ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया. मौके पर ही पास द बॉल समारोह के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीकात्मक हॉकी खेल का प्रदर्शन किया गया और बैलून भी उड़ाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि यह बिहार के लिये गौरव का क्षण है. क्योंकि बिहार को हीरो एशिया कप की मेजबानी करने का अवसर मिला है, साथ ही आज बेगूसराय जिला भी हीरो एशिया कप ट्रॉफी यात्रा का हिस्सा बना है. उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी भारत की टीम ही जीते और देश में ही रहे, यह मेरी इच्छा है. आज पिछले दो-तीन वर्षों से केंद्र एवं बिहार सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है. सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों के हित में मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना चला रही है. अब खेल क्षेत्र भी करियर बनाने का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है. सरकार खेलों के विकास के लिये ग्रामीण स्तर पर मैदान एवं अन्य सुविधाओं का विकास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

